छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक पद पर भर्ती प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू छत्तीसगढ़ पुलिस बल में आरक्षक पद पर भर्ती प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू

रायपुर@Rन्यूज़--।छत्तीसगढ़ पुलिस के अंतर्गत जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 26 अप्रैल से जिला राजनंदगांव एंव जगदलपुर (जगदलपुर, कोण्डागांव) तथा 29 अप्रैल से जिला रायपुर (रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुन्द) एवं सरगुजा (सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर) के विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच, शारीरिक माप तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रारंभ होगी, जिसके लिए तिथिवार एवं परीक्षा केन्द्रवार अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र विभागीय वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर अपलोड किए  गये हैं।

आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर एडमिडकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यंहा क्लिक करे- CGPOLCE ADMIT CARD

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]