शराब और पान की दुकान खुलने के फैसले से नाराज रवीना टंडन, बोलीं- थूकना फिर से शुरू हो जाएगा
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर अपना कहर बरपा रहा है। भारत में इस महामारी के चलते 1223 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि 37 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।




इसी खतरे से निपटने के लिए एक बार फिर देश में लागू लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। हालांकि इस बार इलाकों को रेड, ओरेंज और ग्रीन जोन्स में बांटकर कुछ छूट दी गई है। 


इसमें शराब और पान की दुकानों का खुलना भी शामिल है। लेकिन सरकार के इस फैसले से कुछ लोग खुश नहीं हैं।


रवीना ने रीट्वीट करते हुए लिखा, 'पान/गुटखा की दुकानों के लिए खुशी मनाओ। बहुत अच्छा, थूकना फिर से शुरू किया जाएगा। कमाल है। रवीना के ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Post a Comment

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]