99% लोग नहीं जानते होंगे समोसा को इंग्लिश में क्या कहते है

समोसे का नाम सुनते ही हम सभी के मुंह में पानी आ जाता है और आए भी क्यों ना आखिर खाने में इतना लजीज जो होता है यह दक्षिण एशिया का एक लोकप्रिय व्यंजन है यह आटा या मैदा और आलू के साथ त्रिभुजाकार का यानि कि रेगुलर शेप में बनाया जाता है और चटनी के साथ परोसा जाता है। आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि आखिर समोसे को इंग्लिश में क्या कहा जाता है?

समोसा कहां का व्यंजन है इस बारे में ठीक ठाक पता नहीं है कुछ लोग इसे मध्य एशिया से आयात किया हुआ मानते हैं तो कुछ लोग इसे भारत का खोज मानते हैं जो भी हो समोसा पूरे भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित आसपास के क्षेत्रों में भी काफी लोकप्रिय हैं। यह तो थी समोसे खाने की बात लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि समोसे को इंग्लिश में क्या कहा जाता है हम शर्त लगा सकते हैं कि आपके दिमाग में यह सवाल पहले नहीं आया होगा सोच कर देखिए हो सकता है आपको पता हो लेकिन आप भूल गए हो अगर याद नहीं आ रहा तो Google से पूछ कर देख लीजिये आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि कुछ राज्यों में समोसे को सिंघाड़ा भी कहते हैं।

चलिए हम ही बता देते समोसे को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है दरअसल समोसे को इंग्लिश में समोसा ही कहा जाता है लेकिन कई जगहों पर इसे पेस्ट्री या पाई भी कहते हैं अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि समोसे को इंग्लिश में क्या कहते हैं अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप हमें फॉलो कर सकते हैं और कमेंट में बताइए कि आपका पसंदीदा व्यंजन कौन सा है।

Post a Comment

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]