13 अंकों का हो जाएगा मोबाइल नंबर, जानिए क्या होगा आपके नंबर का
अगर आपको ऐसा लगता है की अपना फोन नंबर याद रखना बड़ी सरदर्दी है तो जल्दी ही आपको 13 डिजिट का मोबाइल नंबर याद करना पड़ सकता है। सुरक्षा के लिहाज से टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने एक आदेश जारी किया है जिसमें उपभोक्ताओं को 13 डिजिट मोबाइल नंबर्स जारी करने की बात कही गई है।
पहले से मौजूद उपभोक्ताओं के नंबर 1 अक्टूबर 2018 से 13 डिजिट में बदल दिए जाएंगे। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम ने इस काम को पूरा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2018 रखी है।
बीएसएनएल के एक अफसर ने बयान में कहा है कि, ‘यह निर्णय लिया जा चुका है की 1 जुलाई 2018 से 13 डिजिट M2M (मशीन टू मशीन) नंबरिंग प्लान शुरू कर दिया जाएगा। पहले से मौजूद 10 डिजिट के मोबाइल कनेक्शंस को भी 13 डिजिट के नंबर दिए जाएंगे। इनको 1 अक्टूबर 2018 से बदला जाएगा। इस काम को पूरा करने की अंतिम तारिख 31 दिसंबर 2018 होगी।’
यह है M2M टेक्नोलॉजी –
M2M सिम ऐसी टेक्नोलॉजी है जो स्मार्टफोन्स और अन्य डिवाइसेज LoT डिवाइसेज और सिस्टम्स के मध्य संचार करने की अनुमति देती है। यह सामान्य GSM सिम से बहुत अलग है। जीएसएम सिम के अंतर्गत एक फोन से दूसरे फोन के मध्य ही संचार संभव है।

छग में बिजली की नई दरें घोषित,ऐ दरे 1 अप्रेल से लागू…..

हफ्ते भर में नहीं लिया गया फैसला, तो शिक्षाकर्मी नही जांचेंगे बोर्ड परीक्षाओ की कॉपियां

नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बम के चपेट में आ खरसिया निवासी SI योगेश पटेल

Post a Comment

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]