देश की चर्चित आईएएस जोड़ी टीना डाबी ने रविवार को अपने पति आमिर उल शफी के साथ ताजमहल का दीदार किया । लव मैरिज करने के बाद सुर्खियों में आई इस जोड़ी के साथ उनके परिवार के कुछ लोग भी थे ।
ताज में कुछ लोगों ने टीना डाबी और अतर आमिर उल शफी खान को पहचान लिया । इसके बाद उनके साथ फोटो शूट भी करवाए । यूपीएससी की टॉपर रहीं टीना डॉबी और उनके आईएएस पति आमिर ने ताज पर जमकर फोटोग्राफी करवाई ।
إرسال تعليق