बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें व्हाट्सएप पर मैसेज
मल्टीमीडिया डेस्क। कई बार ऐसी स्थिति पैदा होती है कि आपको किसी ऐसे नंबर पर मैसेज भेजना होता है जो आपके फोन में सेव नहीं है। ऐसे में व्हाट्सएप पर संदेश भेजने के लिए नंबर सेव करना पड़ता है जो काफी वक्त जाया करता है। लेकिन हम आपके लिए ऐसा तरीका लाए हैं जो बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने में आपकी मदद करेगा।


Click to Chat करेगा मदद

WhatsApp ने कुछ समय पहले Click to Chat फीचर को यूजर्स के लिए पेश किया था। Click to Chat फीचर की मदद से आप उन यूजर्स को मैसेज कर सकते हैं जिनका नंबर आपके फोन में सेव नहीं होता है।

 क्या है जरूरी?

 जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं अगर उसका नंबर आपको याद है, तभी यह फीचर काम करेगा। इसके अलावा आप जिसे मैसेज भेज रहे हैं उसका WhatsApp पर अकाउंट हो।

 इन स्टेप्स को करें फॉलो 

 Step 1: अपने स्मार्टफोन या पीसी के ब्राउजर को ओपेन करें और Web.whatsapp.com टाइप करके इंटर कर दें।

Step 2: इसके बाद Web Whatsapp को QR Code के जरिए स्कैन करके कनेक्ट कर लें। Step 3: अब अपने ब्राउजर पर एक नया टैब ओपेन करें और वहां api.whatsapp.com/send?phone= को टाइप करें।

Step 4: लिंक का यूआरएल जहां खत्म हो रहा है, वहां 91(कंट्री कोड) के साथ जिसे मैसेज भेजना हो उसका नंबर डालें और इंटर कर दें।

उदाहरण के लिए api.whatsapp.com/send?phone=919812345678 Step 5: इसके बाद आपको हरें रंग में Message का बटन दिखाई देगा,

 इस पर क्लिक करें और मैसेज टाइप करें।

Post a Comment

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]