CG बोर्ड : 12वीं पास करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी, 60 प्रतिशत लाने वालों को भी केंद्रीय छात्रवृत्ति की पात्रता...

रायपुर (ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) समेत अन्य तमाम बोर्ड से 12वीं पास करने वाले मेधावी छात्रों के लिए खुशखबरी है। अब 12वीं कक्षा में 80 के बजाय 60 प्रतिशत पाने वाला परीक्षार्थी भी केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्र होगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने गाइड लाइन जारी कर दी है।
भारत सरकार की ओर से 12वीं पास विद्यार्थियों की कॉलेज व विश्वविद्यालय की पढ़ाई के लिए केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2008 में शुरू की गई। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के माशिमं से 12वीं में पास अधिकतम 1387 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा सकती है।

https://jobs99.online/

इसमें हर साल विज्ञान संकाय में 694, वाणिज्य संकाय में 462 व मानविकी समूह में 231 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जानी है। अभी तक इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को 80 प्रतिशत से 12वीं बोर्ड परीक्षा पास होना अनिवार्य था, लेकिन इस नियम को बदल दिया गया है।
8 लाख तक आय वाले पात्र
केंद्र सरकार ने केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की पात्रता बढ़ा दी है। अक्टूबर-नवम्बर तक इसके लिए आवेदन लिये जाएंगे। केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए अब छह लाख के बजाय आठ लाख रुपये तक वार्षिक आय वालों के बच्चे पात्र होंगे।

पिछले सालों में 1387 सीट के लिए इतने ही आवेदक पात्र
साल आवेदक
2014 100
2015 1348
2016 819
2017 2473
2018 2271
ज्यादा बच्चों को मिलेगा अवसर
केंद्र सरकार से हमने कई बार पत्र व्यवहार किया था कि क्राइटेरिया में बदलाव किया जाये। इस साल नये मापदंडों पर केंद्रीय छात्रवृत्ति दी जाएगी।
प्रतिशत के मापदंडों को घटाने से अधिक से अधिक बच्चों को अवसर मिल सकेगासंजय शर्मा, उपसचिव, माशिमं


Post a Comment

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]