नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे इस चैनल पर। दोस्तों, रोज हम आपके लिए बड़ी ही रोचक खबरें लेकर आते रहते हैं। तो दोस्तों चलिए आज के इस पोस्ट में बात करने वाली है ट्रेन के पीछे X लिखे होने का क्या मतलब होता है। दोस्तों कई लोग इसको नहीं जानते होंगे। तो चलिए बात करते हैं ट्रेन के पीछे X लिखे होने का क्या मतलब होता।
दोस्तों, हम अक्सर रेलवे स्टेशन पर बैठ कर इंतजार करते रहते हैं और कभी हमारे सामने से ट्रेन गुजर जाती है। तो हम सबसे पीछे वाले डब्बे पर देखते हैं वहां X लिखा होता है। दोस्तों इसका मतलब होता है कि ट्रेन पूरी कंप्लीट है। उसका कोई डब्बा कम नहीं है।
अगर किसी ट्रेन के पीछे X ना हो इसका मतलब ट्रेन के साथ छेड़छाड़ की गई है उसके पूरे नहीं है दोस्तों कई लोग इसके बारे में गलतफहमी रखते हैं तो शायद आज उनकी गलतफहमी दूर हो गई होगी। आशा करते हैं यह खबर आपको अच्छी लगी हो।
ऐसी ही और खबरों को पढ़ने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें साथ ही इस पोस्ट को लाइक और शेयर करना ना भूले धन्यव
إرسال تعليق