●पी एस सी प्री 2016 के मेरिट लिस्ट के टॉप 3500 परीक्षार्थियों के प्रथम प्रश्न पत्र प्राप्तांक के अवलोकन से पता चलता है कि लगभग 350 लोग ही ऐसे थे जो 100+ मार्क्स प्राप्त किये थे,जबकि प्रश्न पत्र इस वर्ष के पेपर से सरल ही था।।
●प्रश्न पत्र के सवालों में से कम से कम 40 सरल प्रश्न का चिन्हांकन करना ही मुश्किल है,ज्यादा गहराई से अध्ययन किये विद्यार्थी ही 40+ प्रश्नों को सरल कह पाएँगे।।
अतः Gen - 100+
Obc-- 90+
Sc-/st-- 70+60
----
अंक जिनका आ रहा है बिना समय गँवाए मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।।
अगर दुर्भाग्यवश कट ऑफ थोड़ा ऊपर भी जाता है तो सिर्फ इतना कहना चाहूँगा--
अगर मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू कर दिए और रिजल्ट नकारात्मक रहा तो भी आपका कुछ नुकसान नहीं होगा ।।
यदि अपने परीक्षा परिणाम पर संशय है तो आप मुख्य परीक्षा के उन विषयों को पहले कवर कीजिये जिनसे सामान्य ज्ञान के टॉपिक्स सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं--
1. Language
2.History
3.economics
4.kala v sanskriti
5.Science,invironement and technology
इसका फायदा आपको सभी परीक्षा में होगा।।
कुछ हासिल नहीं होगा तो क्या होगा?
तजुर्बा होगा
समय कीमती है लक्ष्य बड़ा है।
बाद में सिर्फ अफ़सोस रह जाएगा।।
*हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली,
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ,
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली!
#kailash_sahu
Good for evy one
ردحذفإرسال تعليق