रायगढ़ - जूट मिल चौकी क्षेत्र के छातामुडा चौक पर सारंगढ़ की ओर से आ रही एक ट्रक, ऊंचाई पर चढ़ रही थी। इस बीच उसका ब्रेक डाउन हो गया और गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिसकी वजह से वो पीछे की तरफ डगरने लगी। इससे ट्रक पहले पिक अप उसके बाद Bolero से टकरा गई। स्थानीय लोगों की माने तो ट्रक में कुछ सामान लोड था। जिसकी वजह से उसका वजन ज्यादा था। अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से पिकअप और Bolero का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना में पीकप चालक को चोट आई है। वही बोलेरो सवार 4 लोगों को चोट आई है। जो एक मरीज को इलाज के लिए सारंगढ़ से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ ला रहे थे। छाता मुडा चौक पर पदस्थ ट्रैफिक के जवान ने तत्काल मामले की सूचना कंट्रोल रूम में दी। वही संजीवनी 108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार हो रहा है। सड़क हादसे की खबर मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची। वहीं पिकअप और बोलेरो को क्रेन के माध्यम से सड़क से उठाकर साइड में रखवाया गया। वही ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। इस घटना के वजह से छाता मुडा चौक पर काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। जिसकी खोज पुलिस कर रही है
पिकअप और बोलेरो के उड़े परखच्चे, गाड़ी सवार मरीज सहित पांच लोग हुए घायल
http://rnewsinfo.blogspot.com
0
تعليقات
إرسال تعليق