1लाख 22 हजार शामिल होंगे PSC प्री की परीक्षा 18 को

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में psc के माध्यम से विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी को होगी। जिसके लिए 299 परीक्षा केंद्र बनाये गए है। प्रशाशनिक पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में एक लाख 22 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगए। इसमें डिप्टी कलेक्टर से लेकर नायब तहसीलदार तक के पद शामिल है। दो पलियों में आयोजित परीक्षा की पहली पाली में सामान्य अध्ययन का पेपर सुबह 10 बजे से शुरू होगा वही दूसरी पाली का पेपर सी-सेट को दोपहर 3 बजे शुरू होगा। समयावधि दो -दो घंटे व उम्मीदवार को निर्धारित परीक्षा के आधे घंटे पहले एक परिचय पत्र के साथ परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा।

Post a Comment

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]