रामदेव का ऐलान- पतंजलि खोलेगा शहीदों के बच्चों के लिए निशुल्क आवासीय स्कूल AuthorBhupendra KishorePosted onPosted onMay 4, 2017 0  Share this on WhatsApp रामदेव का ऐलान- पतंजलि खोलेगा शहीदों के बच्चों के लिए निशुल्क आवासीय स्कूल  योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि ब्रांड और स्वदेशी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए गुरुवार को बड़े प्लान का ऐलान किया. इसके साथ ही देश में शहीदों के लिए पतंजलि की ओर से उठाए जा रहे कदमों का भी उन्होंने ऐलान किया. पतंजलि शहीद जवानों के बच्चों के लिए निशुल्क आवासीय स्कूल खोलेगा साथ ही शहीदों के परिवार की मदद का भी उन्होंने ऐलान किया. क्या किया ऐलान? ब्रांड पतंजलि के प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने ऐलान किया कि पतंजलि का एक ही मकसद है स्वदेशी ब्रांड के सामान देश के लोगों तक पहुंचाना. बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि का सारा प्रॉफिट चैरिटी के लिए जाता है. शहीद जवानों के लिए प्लान बाबा रामदेव ने कहा कि देश की रक्षा के लिए शहीद जवानों के बच्चों के लिए पतंजलि इसी साल निशुल्क आवासीय स्कूल खोलेगा. इसी के साथ उन्होंने बताया कि सुकमा में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद के लिए हमनें 2-2 लाख की सहायता दी है. पतंजलि का टर्नओवर 10 हजार करोड़ के पार  बाबा रामदेव ने गुरुवार को कहा कि पतंजलि का टर्नओवर 10 हजार करोड़ से आगे चला गया है. रामदेव ने कहा कि हमारा टर्नओवर 100 फीसदी की दर से बढ़ रहा है. अब पतंजलि का टर्नओवर 10561 करोड़ रुपये हो गया है. रामदेव बोले कि हमारे पास इस समय 30-40 हजार करोड़ सालाना की प्रोडक्शन कैपिसिटी है, अगले साल तक यह क्षमता 60 हजार करोड़ तक होगी. रामदेव ने कहा कि हमारी नोएडा में यूनिट लगेगी, इस यूनिट में 20-25 हजार करोड़ रुपये प्रोडक्शन क्षमता होगी. हमनें किसी से कृपा में कोई जमीन नहीं ली है.

रामदेव का ऐलान- पतंजलि खोलेगा शहीदों के बच्चों के लिए निशुल्क आवासीय स्कूल

APosted onPosted onMay 4, 2017

0

Share this on WhatsApp

रामदेव का ऐलान- पतंजलि खोलेगा शहीदों के बच्चों के लिए निशुल्क आवासीय स्कूल

योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि ब्रांड और स्वदेशी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए गुरुवार को बड़े प्लान का ऐलान किया. इसके साथ ही देश में शहीदों के लिए पतंजलि की ओर से उठाए जा रहे कदमों का भी उन्होंने ऐलान किया. पतंजलि शहीद जवानों के बच्चों के लिए निशुल्क आवासीय स्कूल खोलेगा साथ ही शहीदों के परिवार की मदद का भी उन्होंने ऐलान किया.

क्या किया ऐलान?
ब्रांड पतंजलि के प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने ऐलान किया कि पतंजलि का एक ही मकसद है स्वदेशी ब्रांड के सामान देश के लोगों तक पहुंचाना. बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि का सारा प्रॉफिट चैरिटी के लिए जाता है.

शहीद जवानों के लिए प्लान
बाबा रामदेव ने कहा कि देश की रक्षा के लिए शहीद जवानों के बच्चों के लिए पतंजलि इसी साल निशुल्क आवासीय स्कूल खोलेगा. इसी के साथ उन्होंने बताया कि सुकमा में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद के लिए हमनें 2-2 लाख की सहायता दी है.

पतंजलि का टर्नओवर 10 हजार करोड़ के पार 
बाबा रामदेव ने गुरुवार को कहा कि पतंजलि का टर्नओवर 10 हजार करोड़ से आगे चला गया है. रामदेव ने कहा कि हमारा टर्नओवर 100 फीसदी की दर से बढ़ रहा है. अब पतंजलि का टर्नओवर 10561 करोड़ रुपये हो गया है.

रामदेव बोले कि हमारे पास इस समय 30-40 हजार करोड़ सालाना की प्रोडक्शन कैपिसिटी है, अगले साल तक यह क्षमता 60 हजार करोड़ तक होगी. रामदेव ने कहा कि हमारी नोएडा में यूनिट लगेगी, इस यूनिट में 20-25 हजार करोड़ रुपये प्रोडक्शन क्षमता होगी. हमनें किसी से कृपा में कोई जमीन नहीं ली है.


Post a Comment

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]