आपको जानना बहुत जरूरी है…..
आज से देश में लागू हो रहे है यह 5 नए नियम, आपको जानना बहुत जरूरी है…..
May 1, 2017,
photo – google+
Newspedia : देशभर में 1 मई से कई बड़े फैसले लागू हो रहे हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण रेरा एक्ट और लालबत्ती कल्चर खत्म होना।
तो आइए जानते है आज से लागू हो रहे नए नियम के बारे में –
– आज 1 मई से घर खरीदने वालों के लिए नया रियल एस्टेट कानून रेरा (RERA) लागू होने वाला है। इस नियम के तहत रियल स्टेट में अब बिल्डरों का राज नहीं होगा।आपको बता दे कि रेरा में रेगुलेटर की नियुक्ति कर नियम बनाने वाला मध्य्प्रदेश देश का पहला राज्य है। यह अथॉरिटी केंद्र के मॉडल कानून के मुताबिक नियम बनाएगी। अथॉरिटी को ही ग्राहक शिकायत करेंगे। इस एक्ट में अपार्टमेंट या घर की बिक्री के 5 साल तक बिल्डिंग में खामी सामने आती है तो डेवलपर उसे 30 दिन के भीतर ठीक कराएगा। वर्ना खरीदार को मुआवजा देना होगा। प्रोजेक्ट के लिए खरीदारों से ली रकम का 70% इलग अकाउंट में रखना होगा,इसका इस्तेमाल उसी प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन में होगा। अभी डेवलपर एक प्रोजेक्ट के खरीदारों से पैसे लेकर दूसरा प्रोजेक्ट शुरू कर देते हैं।
– 1 मई से देश के 5 शहर पुडुचेरी, विजाग,उदयपुर,जमशेदपुर और चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोज तय होंगी। सरकार पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर इन शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार के हिसाब से रोज तय करेगी। बाद में इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
– जिन लोगों ने जुलाई 2014 से अगस्त 2015 के बीच बैंक या दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में अकाउंट खोला है और अग आपने 30 अप्रैल तक नो योर कस्टमर (के.वाई.सी) डिटेल या आधार नंबर नहीं दिया है तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा।
– आज से देशभर में लाल या पीली बत्ती की गाड़ियां नहीं दिखेंगी। अगर उसके बाद भी कोई वीआईपी अपनी गाड़ी लाल या पीली बत्ती लगाता है तो उसे फाइन देना होगा। दरअसल, 19 अप्रैल को हुई कैबिनेट मीटिंग में वीआईपी कल्चर को खत्म करने पर फैसला लिया गया था। जिसके मुताबिक कोई भी वीआईपी अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती नहीं लगा सकता है। यह फैसला 1 मई से यानी कि आज से लागू हो गया है, यानी अब कोई भी अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती नहीं लगा सकता। अगर उसके बाद भी कोई वीआईपी अपनी गाड़ी पर लाल या पीली बत्ती का इस्तेमाल करता है तो उसे मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 3000 रुपए का फाइन देना होगा। इसके साथ ही लाल बत्ती भी उतार ली जाएगी।
– पंजाब नेशनल बैंक ने अपने एमसीएलआर में 0.15 फीसदी तक की कटौती करने का ऐलान किया है। इस कदम से बैंक के नए लोन 1 मई से सस्ते हो जाएंगे। नया एमसीएलआर 8.05 फीसदी से 8.65 फीसदी के बीच होगा।
कृपया अप
إرسال تعليق