खरसिया कांड का एक और आरोपी पकड़ाया

खरसिया कांड का एक और आरोपी पकड़ाया

खरसिया  29अप्रेल 17/खरसिया के  बहुचर्चित  कारोबारी  विजय अग्रवाल की हत्या  सहित डकैती के  मामले में फरार दो आरोपियों की  पता तलाश हेतु  निरीक्षक गिरीश तिवारी के नेतृत्व में महाराष्ट्र  गई  टीम ने एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हे उक्त अभियुक्त संदीप पिता कैलाश डोंगरे  उम्र 19 वर्ष  निवासी विजयनगर  प्रताप नगर  नागपुर  को हिरासत में लेकर  पूछताछ की गयी जिसमे  घटना में संलिप्त रहना स्वीकार की उसकी निशादेही  पर हिस्से में आये  2 किग्रा चांदी, 40 ग्राम सोने के जेवर तथा 5000 रूपये नगद जप्त हुए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बीएन मीणा के निर्देश पर निरीक्षक गिरीश तिवारी, उमाशंकर नायक तथा मायाराम राठिया ने उक्त आरोपी को बालाघाट (एम.पी.) से हिरासत में ले कर आज खरसिया लाया गया, जिसे कल न्यायालय में पेश किया जाएगा । अंतिम फरार व्यक्ति सोनू की पतासाजी के लिए अलग-अलग दो टीमें महाराष्ट्र मे है जिसके शीघ्र गिरफ्त में आने की संभावाना है

Post a Comment

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]