टॉपरों को एक-एक लैपटॉप भी दिया जाएगा

10वीं-12वीं बोर्ड के होनहारों के लिए गुड न्यूज़, हर माह मिलेंगे 5 से 10 हजार रुपए
रायपुर. राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं में मेरिट लिस्ट में आने वाले विद्यार्थियों के लिए इसी सत्र से पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर यह योजना स्कूल शिक्षा विभाग संचालित करेंगे।

इसमें 10वीं के टॉपरों को पांच हजार रुपए और 12वीं के टॉपरों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि योजना के तहत कक्षा 10वीं के मेधावी विद्यार्थियों को हर महीने पांच हजार रुपए दो साल तक (प्रत्येक वर्ष 10 माह) के लिए दिए जाएंगे। इस प्रकार 20 माह की अवधि में प्रत्येक छात्र को एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

इसी तरह कक्षा 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को 10 माह तक 10-10 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा दोनों कक्षा के सभी टॉपरों को एक-एक लैपटॉप भी दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस साल 10वीं में 27 और 12वीं में 24 विद्यार्थी मेरिट में आए हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]