न बैंड-बाजा, न बाराती, बाइक पर विदाई और पुलिस ने की ऐसी खातिरदारी
लॉकडाउन का पालन करते हुए एक दूल्हा, अपनी दुल्हन को मोटरसाइकिल पर ही विदा करके ला रहा था. पुलिस ने जब उन्हें रोका तो लॉकडाउन के दौरान उनकी इस सावधानी पर पुलिस भी खुश हुई और दूल्हा-दुल्हन से शादी का केक कटवाया. उसके बाद पुलिस ने एस्कॉर्ट के साए में दोनों को घर तक छोड़ा.



पंजाब के मोगा जिले में यह वाकया देखने को मिला. 19 अप्रैल को मोगा जिले में रहने वाले कृष्ण सिंह और फिरोजपुर जिले की रहने वाली मंजीत कौर का विवाह था. शादी करने के लिए दूल्हा अपने साथ घर के पांच सदस्यों को लेकर गया था.


20 अप्रैल को शादी करके लौटते समय दूल्हा कृष्ण सिंह, दुल्हन को अपनी मोटरसाइकिल पर ही बैठा कर ले आया. घर पहुंचने से पहले ही गांव लंगेआना में पहले से ही उसके इंतजार में खड़ी पुलिस को देखकर वह हक्का-बक्का रह गया.


इसके बाद जब वे उन पुलिस वालों के साथ बाघा पुराना भगत सिंह चौक पहुंचे तो वहां वेडिंग केक कटवाने के लिए पहले से ही वरिष्ठ पुलिस अफसर और थाने का स्टॉफ मौजूद था. चौक पर नवविवाहिता का तालियों के साथ स्वागत किया गया और वेडिंग केक कटवाया गया. उसके बाद उन्हें घर तक छोड़ा गया.

Post a Comment

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]