छत्तीसगढ़ में कोरोना से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में 10 नये कोरोना पोजेटिव मरीज मिले है। सभी संक्रमित मरीज सूरजपुर के हैं। ये सभी मरीज आइसोलेट करके क्वारन्टीन सेंटर में रखे गये थे।
छत्तीसगढ़ में कोरोेना से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है।
सबसे अहम बात ये है कि 9 संक्रमित मरीजों में एक कांसटेबल भी शामिल है। छत्तीसगढ़ मेँ ये पहला मामला है जब कोई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आया है। वो आसोलेशन सेंटर में ड्यूटी में तैनात था।
बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा ने कुछ देर पहले ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि 9 नए कोरोना के मरीज मिले है, अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या बढ़कर 13 हो गयी है, वहीं कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 47 हो गयी है।
साभार - https://npg.news/
आप के लिए .लाये हैं..सरकारी नौकरी समाचार निचे क्लिक करें
साभार - https://npg.news/
आप के लिए .लाये हैं..सरकारी नौकरी समाचार निचे क्लिक करें
Ø
Ø Indian
Army Recruitment 2020
थल सेना भर्ती छत्तीसगढ़ 2020 ने बड़ी संख्या में भर्ती निकाले है अगर आप भी 10
वीं पास है तो
Ø
إرسال تعليق