बच्चों का वजन बढ़ाने के लिए जरुरी हैं कुछ उपाय, जानिए क्या हैं यह उपाय
कुछ बच्चों का वजन काफी ज्यादा होता है जो भी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता। लेकिन अगर बच्चे का भार काफी कम हो तो भी बच्चे का विकास सही नहीं हो पाता। ऐसे में बच्‍चों को क्‍या खिलाया जाएं कि वह स्‍वस्‍थ बने रहें और उनका वजन भी संतुलित रहे।



1. मलाई सहित दूध
अगर बच्‍चे का वजन कम है तो उसे मलाई वाला दूध पिलाएं। अगर उसे पीने में अच्‍छा नहीं लगता है तो शेक बनाकर दें ताकि उसके शरीर में मलाई पहुंच जाए।
2. घी और मक्‍खन
बच्चे को घी और मक्‍खन खिलाएं। इसे दाल में डालकर दें तो सबसे ज्‍यादा असर होगा।
4. आलू और अंडा
अंडा और आलू, दोनों में ताकत होती है। एक में प्रोटीन काफी ज्‍यादा होता है दूसरे में कार्बोहाईड्रेट। ऐसे में आप बच्‍चे को ये दोनों ही उबालकर खिला सकती हैं।
5. स्‍प्राउट
बच्‍चे को स्‍प्राउट खिलाएं, इससे उसका वजन सही होगा। अगर बच्‍चा बहुत छोटा है तो उसे दाल का पानी पिलाएं।
6. दिनचर्या सही रखें
बच्‍चे को स्‍वस्‍थ बनाना है तो उसकी दिनचर्या पर ध्‍यान दें। सही समय पर उसे आहार खिलाएं।

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]