मैन vs वाइल्ड में नजर आएंगे पीएम मोदी, ये हैं एपिसोड देखने ...के बड़े कारण....

दुनिया के सबसे फेमस शो मैन vs वाइल्ड में देश के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति प्रधानमंत्री 
नरेंद्र मोदी नजर वाले हैं. बेयर ग्रिल्स के इस एडवेंचर शो में पीएम मोदी पर्यावरण की रक्षा 
के उद्देश्य से आ रहे हैं.
 मोदी पहले भारतीय व्यक्ति हैं, जो बेयर ग्रिल्स के इस शो में दिखाई देंगे. 
ऐसे में दर्शकों के पास ये खास एपिसोड देखने के कई कारण हैं. अगर आप 
अभी भी इस एपिसोड को देखने के लिए मन नहीं बना पाए हैं, तो आइये हम आपको बताते हैं 
आपको मोदी एपिसोड क्यों देखना चाहिए.

1. बेयर ग्रिल्स का शो मैन vs वाइल्ड दुनिया का सबसे फेमस एडवेंचर शो है. 
ये शो अमेरिका और यूके के साथ-साथ भारत और अन्य देशों में भी लोकप्रिय है. 
मैन vs वाइल्ड को दुनिया के 180 दशकों में देखा जाता है. इतने बड़े प्लेटफार्म
 पर पीएम मोदी का आना बहुत बड़ी बात है. इतना ही नहीं पीएम मोदी मैन vs वाइल्ड शो 
में आने वाले पहले भारतीय होंगे.
 ऐसे में उन्हें देखना तो बनता है.

2. शो के प्रोमो और पोस्टर्स से साफ है कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ धुआंदार एडवेंचर 
करने वाले हैं. मोदी जिस जंगल में जा रहे हैं वहां अकेले रहना बहुत खतरे की बात है.
 ऐसे में वे बेयर ग्रिल्स के साथ अपनी जान बचाने और गुजारे के लिए 
कैसे मुश्किलों को सामना करने वाले हैं, 
ये देखना दिलचस्प होगा.

Post a Comment

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]