जवाब- ऐम्बुलेंस के अक्षरों को उल्टा इसलिए लिखा जाता है ,ताकि उससे आगे चलने वाली गाड़ियों को उनके पीछे देखने वाले लगे दर्पण में ऐम्बुलेंस पर लिखे अक्षर सीधे दिखे दे और वह ऐम्बुलेंस और ऐम्बुलेंस जल्द से जल्द से जल्द लोग रास्ता दे। क्योंकि शीशे में अक्षर हमे उल्टे दिखाई देते हैं। यही लिए से एम्बुलेंस पर नाम उल्टा लिखा होता है।
Post a Comment