जरूरतमंद बच्चों को एकता मंच ने प्रदान किए स्कूल बैग सहित अध्ययन सामग्री
आज दिनांक 10 अगस्त को एकता मंच चंद्रपुर ने पहल शिक्षा सहायता के अंतर्गत मड़वा के प्राथमिक स्कूल में जरूरत मंद 60 बच्चो को स्कूल बैग सहित अध्ययन सामग्री बांटे, बच्चे इस विशेष अध्ययन सामग्री किट को पाकर गदगद हुए और  बच्चो ने टीम एकता को थैंक यू कहा उक्त कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का प्राचार्य ने स्वागत किया टीम एकता की ओर से दिनेश देवांगन जी ने संबोधित करते हुए बच्चो से कहा की यह उपहार आपके शिक्षा के लिए है आपको अच्छे से पढ़ाई करना है हम फिर आयेगे और अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को गिफ्ट देंगे यह सुनकर बच्चे उत्सुक हुए और शिक्षा के प्रति रुचि जागते हुए दिखी साथ ही देवांगन जी ने उन सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया जिनके वजह से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है।


 आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित थे चंद्रपुर राजपरिवार से श्री भूपेंद्र सिंह देव ,समाजसेवी ओमप्रकाश देवांगन , वाई डी एस अध्यक्ष सुनील देवांगन ,अध्यापिका नमिता रथ होता ,अध्यक्ष एकता मंच दिनेश देवांगन ,शशि मेहर,उमाशंकर देवांगन,गोविंद देवांगन , लीलाधर देवांगन उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]