रॉबर्टसन/रवि पटेल- रायगढ़-खरसिया मार्ग पर सेन्द्रीपाली में तेज रफ्तार ट्रेलर सीधे नहर की रेलिग को तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। जिससे में किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई है पर ट्रेलर को भारी क्षति पहुंची है। बताया जा रहा है कि कोयला से लदी हुई ट्रेलर गाड़ी क्रमांक CG13 lA 3799 है जो कि रायगढ़ से खरसिया की ओर जा रही थी । स्थानीय लोगों ने बताया कि रायगढ़-खरसिया मार्ग पर भारी वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रहा है। खासकर शाम को सड़क पर ये वाहन खतरनाक तरीके से ओवरटेक करते हुए चलते हैं। जिससे इस सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए दिक्कत बढ़ गई है।
तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर रेलिंग तोड़ते हुए उतर गए पानी से भरे नहर में
http://rnewsinfo.blogspot.com
0
تعليقات
إرسال تعليق