दोस्तों, गर्मियों का दिन आ गया है और ऐसे में इन दिनों मच्छरों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है। यूं तो मच्छर भगाने के लिए बाजार में कई तरह के उत्पाद मौजूद हैं, पर चिंता की बात तो यह है कि अब इन चीजों का भी मच्छरों पर ज्यादा असर नहीं होता। उल्टा इनसे निकलने वाले धुंआ हमारे स्वास्थ्य को ही प्रभावित कर रहें हैं। पर परेशान ना हो क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको मच्छरों से निजात पाने के लिए दो आजमाए हुए घरेलू नुस्खे के बारे में बताने वाले हैं। आप इन्हें घर पर आसानी से बना सकते हैं और ये आपके स्वास्थ्य को भी हानि नहीं पहुंचाएगा।
पहला नुस्ख़ा
सबसे पहले एक ताज़ा नींबू लें, इसके दो टुकड़े कर दें, फिर उसके बाद इसमें 10 से 15 लौंग घुसा दे और फिर इसे एक प्लेट में रख कर अपने पास रख लें। दरअसल, लौंग और नींबू को मिलाकर निकलने वाली खुशबू हम इंसानों को तो सामान्य लगती है पर यह मच्छरों को बिल्कुल भी नहीं आता इसलिए यह तुरंत उस जगह से भाग जाते हैं। है ना कमाल का नुस्खा, एक बार आजमा कर देख लें पूरा विश्वास हो जाएगा।
⭕मुर्गे की कलेजी खाने वाले 99% लोग नहीं जानते इस बात को.....
दूसरा नुस्ख़ा
इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको एक दीया में दो छोटे कपूर और चुटकी भर मेंथॉल के क्रिस्टल को चूर कर के डाल दें। फिर इसमें एक चम्मच नीम का तेल डालकर तीनों को अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद इसमें रुई का एक टुकड़ा डालकर दीप जला दें। ऐसा करने से इसमें से निकलने वाली खुशबू से घर में पाए जाने वाले मच्छर मर जाएंगे और बाहर के मच्छर अंदर भी नहीं आएंगे। यह नुस्खा भी गांव में बहुत प्रचलित है। आप इसे एक बार आजमा कर जरूर देखें।
Post a Comment