Article : Use Of 'A', 'An', 'The' - Explanation In Hindi With Examples
अंग्रेजी में a, an और the को Article (उपपद) कहते हैं । ये दो प्रकार के होते हैं :
1. Indefinite Article - A तथा An को Indefinite Article कहते है क्योंकि ये अनिच्छित (Indefinite) Noun के पहले आते हैं ।
Examples :
I saw a girl (any girl).
He saw an owl (any owl).
इनका प्रयोग साधारणतया Singular Countable Nouns (जिन nouns को गिना जा सके) के साथ होता है । साधारणतया Uncountable Nouns (जिन nouns को गिना न जा सके) के साथ Article का प्रयोग नहीं किया जा सकता ।
Example :
A table is made of wood. इस वाक्य में table countable है । इसलिए इससे पहले A का प्रयोग हुआ है । Wood यहाँ Uncountable है । इसलिए इससे पहले Indefinite Article का प्रयोग नहीं हुआ है ।
2. Definite Article - The को Definite Article कहते है क्योंकि वह निश्चित (Definite) Noun के पहले प्रयोग होता है ।
Example :
I went to meet the teacher. (the teacher of our class)
Use of 'A' ('A' का प्रयोग )
Rules (a) Indefinite Article 'a' का प्रयोग साधारणतया उन Nouns के पहले जिनकी गिनती की जा सकती है, किया जाता है और जिनका उच्चारण Consonant (व्यंजन) की आवाज से होता है ।
Examples : A cow, a woman, a chair, a boy, a horse etc.
ये शब्द क्रमशः क , व , च , ब , ह ध्वनि से start होते हैं । इसलिए a Article इनसे पहले लगा है ।
(b) जब U की आवाज़ यू (yu) हो ।
Examples : a European, a useful, a union, a University
ये शब्द यू की ध्वनि से start होते है । इसलिए a Article इनसे पहले लगा है ।
(c) जब O की आवाज़ व (W) हो ।
Examples : a one-rupee note, a one-eyed man
ये शब्द व की ध्वनि से start होते है । इसलिए a Article इनसे पहले लगा है ।
(d) एकवचन में जातिवाचक संज्ञा (Common Noun) से पहले one का भाव प्रकट करने के लिए a का प्रयोग होता है ।
Example : She has a novel in her hand. (a means one here)
(e) एकवचन में Common Noun से पहले one से any का भाव प्रकट करने के लिए a का प्रयोग होता है ।
Example : A king had four sons. (a means any here)
(f) A से the same का भाव भी प्रकट होता है ।
Example : Birds of a feather flock together. (a means the same here)
(g) जब एक व्यक्तिवाचक संज्ञा (Proper Noun) का प्रयोग एक जातिवाचक संज्ञा (Common Noun) के रूप में किया जाता है , तो उससे पहले Article a का प्रयोग होता है ।
Example : He is a Shylock. यहाँ Shylock का प्रयोग as Common Noun किया गया है जिसका Meaning है :
"a ruthless moneylender or a loan shark"
(h) A का प्रयोग per के रूप में भी किया जाता है ।
Example : She spends $1000 a month. (a means per here)
(i) अनेक Idiomatic phrases में a का प्रयोग होता है ।
Example : on a large scale, to be in a hurry, to be in a rage, all of a sudden
(j) Other Examples of a :
a headache, a bad cold, a temperature, a noise, a pity
Use of 'An' (An का प्रयोग)
Rules (a) Indefinite Article 'an' का प्रयोग उन शब्दों से पहले होता है जो किसी Vowel (स्वर) a, e, i, o, u से आरम्भ हो और जिनका उच्चारण भी Vowel की तरह होता हो ।
Examples : An elephant, an orange, an umbrella, an airplane.
ये शब्द क्रमशः ए , औ , अम , ए की ध्वनि से start होते है ।
(b) जिन शब्दों में h silent होता है उनसे पहले an का प्रयोग होता है ।
Examples : An heir, an honest girl, an hour
(c) जब कोई शब्द h से start हो , ध्वनि ह की हो लेकिन शब्द के प्रथम भाग (syllable) पर जोर न हो तो maximum time 'an' का प्रयोग होता है ।
Examples : An hotel, an historical novel
(d) उन Consonants से start होने वाले small words (Abbreviations) से पहले जिनका उच्चारण Vowel के सामान हो के साथ an का प्रयोग करते है ।
Examples : An L.L.B., an M.A., an S.P., an S.D.O.
Use of 'The' (The का प्रयोग)
Rules (a) The का प्रयोग उस समय करते है जब हम किसी Particular व्यक्ति या वस्तु या जिसका पहले उल्लेख हो चुका हो, या जिससे वक्ता (Orator) परिचित हो, के बारे में बात करते है ।
Example : The girl you are seeing is my daughter.
(b) पर्वत श्रेणीयों (Mountain Ranges) नदी (River), नहर (Canal) , सागर (Sea), महासागर (Ocean) , खाड़ी (Bay), रेगिस्तान (Desert), द्वीप समूह (Group of Islands), प्रसिद्ध इमारतों (Famous Buildings) के नाम से पहले the का प्रयोग करते है । क्रमशः (Respectively) उदाहरण देखिए :
Examples : The Himalayas, The Brahmaputra River, The Buckingham C
إرسال تعليق