बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अनुकरणीय एवं सराहनीय कार्य के लिए रायगढ़ जिला राष्ट्रीय स्तर पर होगा सम्मानित पूरी खबर..

🅾  देश के प्रधानमंत्री करेंगे कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी को सम्मानित
🅾  रायगढ़ जिले को 'प्रभावी सामुदायिक सहभागिता' श्रेणी में बेहतरीन कार्य करने के लिए चयनित किया गया
🅾 10 चयनित जिलों को झुनझुनु राजस्थान में 8 मार्च को किया जाएगा सम्मानित

रायगढ़ /रवि पटेल --   केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास भारत शासन के उप सचिव श्री अशोक कुमार यादव ने कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अनुकरणीय एवं सराहनीय कार्य करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत शासन द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की तीसरी वर्षगांठ मनाया जा रहा है। यह दिन इस उद्देश्य के साथ मनाया जा रहा है कि बालिकाओं के प्रति समाज में चेतना उत्पन्न हो सके और वे सम्मान के साथ जी सके। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की वर्षगांठ के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री इस प्रतिष्ठित अवसर पर शिरकत करेंगे। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर 10 चयनित जिलों को झुनझुनु राजस्थान में 8 मार्च को सम्मानित किया जाएगा, जिनमें से रायगढ़ जिला एक है। रायगढ़ जिले को 'प्रभावी सामुदायिक सहभागिता' श्रेणी में बेहतरीन कार्य करने के लिए चयनित किया गया है एवं 8 मार्च को झुनझुनु राजस्थान में सम्मानित किया जाएगा। 

सौजन्य- रायगढ़ टॉप न्यूज़

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]