रायपुर./रवि पटेल छत्तीसगढ़ में टमाटर की बंपर पैदावार पर लिखी पुस्तक का अमेरिका में अंग्रेजी अनुवाद किया गया है. इसके अंग्रेजी संस्करण टोमेटो क्राइसेस का डिजिटल विमोचन न्यूजर्सी (यूएसए) में सेंटर फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर (सीएसए) हैदराबाद के कार्यपालक निदेशक व कृषि वैज्ञानिक डॉ. जीवी रामानुजनयुलु ने यूएसए प्रवास के दौरान किया. इस पुस्तक को गोविंद पटेल ने लिखा है. इसका अंग्रेजी अनुवाद न्यूजर्सी के अप्रवासी भारतीय (एनआईआर) डी सुरेश एवं वीणा पद्मनाभन ने किया है.
छत्तीसगढ़ के टमाटर पर लिखी पुस्तक का अमेरिका में निकला अंग्रेजी संस्करण
http://rnewsinfo.blogspot.com
0
Comments
Post a Comment