बजट - प्रदेश में छह नये एग्रीकल्चर कालेज खुलेंगे… 108 एंबुलेंस की तर्ज पर पशु रेस्क्यू एंबुलेंस की होगी शुरुआत

रायपुर 10 फरवरी 2018। मुख्यमंत्री रमन सिंह आज अपना 12वां बजट पेश कर रहे हैं। जैसी की उम्मीद थी, इस बार के बजट में किसानों के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज बजट में निम्निलिखित प्रावधान किये गये हैं।

कृषि क्षेत्र के लिए 13,480 करोड़ रु दिए, जो पिछले बजट से 29 फीसदी ज्यादा है.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रदेश में छह नये कृषि कालेज खोलने का ऐलान किया है

मुंगेली और भाटापारा कृषि विश्वविद्यालय में स्नाकोत्तर तक की पढ़ाई शुरू की जायेगी।

108 की तर्ज पर पशु रेस्क्यू वाहन सुविधा की शुरुआत की जायेगी

60 हजार हेक्टेयर सिंचाई क्षमता निर्मित की जायेगी

सिंचाई क्षमता के साथ-साथ पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त किया जायेगा

धान खरीदी को खाद्य सुरक्षा से जो

खाद्यान्न योजना के तहत 57 लाख 70 हजार गरीब परिवारों को खादायन्न की सुविधा

पत्रकारों के लिए 30 हजार बीमा योजना की शुरुआत

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]