कोरोना से लड़ाई में ट्रेन बनेगी चलता-फिरता अस्पताल, देखें आइसोलेशन कोच की तस्वीरें



नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने खाली पड़े ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन कोच बना रहा है.


देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए आने वाले समय में ज्यादा आइसोलेशन सेंटर्स की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में रेलवे ने अपने खाली पड़े ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन कोच बनाने का काम शुरू कर दिया है.

कोच को सैनिटाइज करके दोनों टॉयलेट को बाथरूम में कन्वर्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही नए सिरे से फ्लोरिंग की जा रही है.





मरीज के लिए कैबिन तैयार करने के लिए बीच के बर्थ को एक तरफ से हटाया गया है. मरीज के बर्थ के सामने के सभी 3 बर्थों को हटाया गया है. बर्थ पर चढ़ने के लिए लगाई गई सभी सीढ़ियों को भी हटाया गया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]