व्यापम ने घोषित किए पीईटी के नतीजे, पहले तीन स्थानों पर भिलाई के छात्र

व्यापम ने घोषित किए पीईटी के नतीजे, पहले तीन स्थानों पर भिलाई के छात्

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल ने पीईटी के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस बार भिलाई के अभिषेक चौबे ने टॉप किया है. जबकि भिलाई के ही तुषार अग्रवाल को दूसरा स्थान मिला है. भिलाई के आशिष नैयर को तीसरा स्थान मिला है. जबकि 12वीं में टॉप टेन में जगह बनाने वाले रायपुर के क्षितिज अग्रवाल ने चौथा स्थान प्राप्त किया है.

व्यापम ने अपनी वेबसाइट पर मॉडल अंसर के साथ नतीजे और टॉप टेन अपलोड किया है. आप अपना रोल नंबर हाथ में रखिए और नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके एक मिनट में अपना परिणाम प्राप्त करिए.

यहां देखें नतीजे..........

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]