English Medium School Mungeli Recruitment 2022-2023 | मुंगेली के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

 संचालन प्रबंधन समिति, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना अंतर्गत जिला मुंगेली छग. के परिपालन में 01. स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाऊपारा 02. महंत जगन्नाथ दास शासकीय इंग्लिश स्कूल लोरमी 03. स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पथरिया के लिए शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय स्टॉफ की नियुक्ति संविदा आधार पर किये जाने हेतु निम्नलिखित रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन में निहित शर्तो के अंतर्गत योग्यताधारी आवेदकों से ऑनलाइन गूगल लिंक से आवेदन पत्र दिनांक 28/12/2022 तक आमंत्रित किये जाते है कार्यालय में उपस्थित होकर दिये गए आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे | निर्धारित तिथि / समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।




01. स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाऊपारा मुंगेली हेतु पद विवरण –

  • कला शिक्षक – 01 पद अनारक्षित
  • विज्ञान शिक्षक – 01 पद अनारक्षित
  • गणित शिक्षक – 01 पद अनारक्षित
  • अंग्रेजी शिक्षक – 01 पद अनारक्षित
  • कुल – 04 पद

02. स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल लोरमी मुंगेली हेतु पद विवरण –

  • शिक्षक ( कला और अंग्रेजी ) – 02 पद अनारक्षित
  • सहायक शिक्षक – 01 पद अनारक्षित
  • ग्रंथपाल – 01 पद अनारक्षित
  • सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला – 01 पद अनारक्षित
  • चौकीदार -01 पद अनारक्षित
  • कुल – 06 पद

03. स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पथरिया मुंगेली हेतु पद विवरण –

  • व्याख्यता अंग्रेजी – 01 पद अनारक्षित
  • व्याख्यता जिव विज्ञान – 01 पद अनारक्षित
  • शिक्षक – 03 पद अनारक्षित
  • सहायक शिक्षक – 02 पद अनारक्षित
  • कंप्यूटर शिक्षक – 01 पद अनारक्षित
  • चौकीदार – 01 पद अनारक्षित
  • कुल – 09 पद
शैक्षणिक योग्यता और पात्रता
  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से 08वी की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
  • स्नातक / स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण
  • बी. ऐड. की परीक्षा उत्तीर्ण
  • पदों की हिसाब से योग्यता अलग – अलग है इसलिए विभागीय विज्ञापन को जरूर देखे
  • योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।
महत्वपूर्ण तारीख
  1. प्रारंभिक तारीख -  15/12/2022
  2. अंतिम तारीख  -  28/12/2022
फॉर्म कैसे भरें 

ऑनलाइन फॉर्म लिंक -  Click here

अधिकारी के विज्ञापन  - Click here

आधिकारिक वेबसाइट  -  Click here











Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]