CGBSE 10th & 12th Class Revaluation/Rechecking Form 2022 || छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं एवं 12वीं पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन फॉर्म 2022 कैसे भरें

 CGBSE 10th & 12th Class Revaluation/Rechecking Form 2022 – आज  पोस्ट में हम आपको छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं एवं 12वीं के पुणगणना एवं पुणमूल्यांकन के फॉर्म कब से भरे जाएंगे और उसके प्रोसेस के बारे में कोई जानकारी देने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक एवं अंतिम तक अवश्य पढ़िए  इसमें हम आपको छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं एवं 12वीं के रिटोटलिंग और रिवैल्यूएशन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं  How To Apply For CGBSE 10th And 12th Class Revaluation Rechecking or Recounting form 2022


छत्तीसगढ़ बोर्ड के पुणे मूल्यांकन और पुनर्गणना की प्रक्रिया शुरू

जैसा की आप सभी को पता होगा और 14 मई 2022 को छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं एवं 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं और वे विद्यार्थी अगर अपने नंबरों से या परसेंट से सेटिस्फाइड नहीं है तो वे छत्तीसगढ़ बोर्ड के रिवैल्यूशन एवं रिटोटलिंग के फॉर्म फिल अप कर सकते हैं अगर आपको भी लगता है कि आपके नंबर आप के मुताबिक नहीं आए हैं तो आप ही फॉर्म फिल अप करके फिल्म कर सकते हैं उसके बाद छत्तीसगढ़ बोर्ड आपके उत्तर पुस्तिका की जांच फिर से करवाएगी उसके बाद आप का रिजल्ट फिर से बनेगा यह काफी अच्छा मौका है अगर जिन विद्यार्थियों को लगता है कि उनके और अच्छे अंक आ सकते थे रिजल्ट में तो वे दावा आपत्ति कर सकते हैं सभी विद्यार्थी छत्तीसगढ़ बोर्ड के ऑफिशल वेबसाइट पर ही फॉर्म फिलअप करेंगे किसी भी अन्य वेबसाइट पर जाकर के फॉर्म फिल अप नहीं करेंगे हम आपको फॉर्म फिलअप करने का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा देंगे और महत्वपूर्ण तिथियां भी उपलब्ध करा देंगे कि कब से छत्तीसगढ़ बोर्ड के पुणे मूल्यांकन और पुणे गणना की प्रक्रिया शुरू हो रही है.



CG Board CGBSE Revaluation Application Form 2022  Apply Here For CGBSE Rechecking 2022 बोर्ड के दोनों 10वीं और 12वीं क्लास के असंतुष्ट छात्रों को पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। स्टूडेंट्स 15 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जो छात्र फेल हुए वे पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन का आदेवन कर अपना ​परिणाम फिर से देख सकेंगे। इसके ​लिए माशिमं ने फीस भी तय कर दी है। आदेश के अनुसार पुनर्गणना के लिए 100 रुपए और पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए शुल्क देना होगा। छात्र मंडल की वेबसाइट में जाकर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं


Important Dates For CG Board Revaluation/Recounting Application form 2022


  • आवेदन फॉर्म शुरू होने की तिथि : जल्द अपडेट होंगे 
  • अंतिम तिथि फॉर्म भरने की अंतिम तिथि : रिजल्ट घोषित होने के 15 दिन के भीतर

Chhattisgarh Board Revaluation Rechecking Form Fees 2022

  1. छत्तीसगढ़ बोर्ड पुनमूल्यांकन (Revalution) की फीस 500 प्रति सब्जेक्ट
  2. छत्तीसगढ़ बोर्ड पुनर्गणना (Recounting) फीस : 100 रुपए प्रति सब्जेक्ट


  • Board Name Chhattisgarh Board of Secondary Education (CGBSE)
  • Name of Examination 10th and 12th Class
  • Article Category CG Board Revaluation/Rechecking Form 2022
  • CGBSE Rechecking Form Date May 2022 (Apply withhin 15 Days from Result Declaration date)
  • 10th /12th Result release date 14/05/2022
  • Session 2021-2022
  • Mode Online
  • Official Website www.cgbse.nic.in


छत्तीसगढ़ बोर्ड पुनःमूल्यांकन और पुनः गणना के लिए अप्लाई कैसे करें


  1. सबसे पहले विद्यार्थी को छत्तीसगढ़ बोर्ड के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
  2. छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर आपको इनके दिखाई देगा रिटोटलिंग और रिचेकिंग का
  3. अब आपको उस लिंक पर क्लिक कर देना होगा
  4. उसके बाद विद्यार्थी को अपने रोल नंबर और सब्जेक्ट आदि फिलअप करने होंगे
  5. सब्जेक्ट और रोल नंबर फिल अप करने के बाद विद्यार्थी को रिचेकिंग के लिए अप्लाई करना है या रिटोटलिंग के लिए अप्लाई करना है वह बताना होगा
  6. उसके बाद अंतिम में विद्यार्थी को ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी
  7. उसके बाद आपका फॉर्म सही तरीके से फिल हो गया है अब आप उस फॉर्म का प्रिंट आउट ले लेवे

महत्वपूर्ण लिंक 

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]