मौसम अपडेट: 2 फरवरी से फिर बढ़ेगी ठंड, बारिश के साथ ठिठुरन का अनुमान

दिल्ली-एनसीआर में सर्दी के सितम में पहले के मुकाबले अब राहत महसूस की जा रही है. हालांकि हरियाणा में फिलहाल ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग ने फरवरी के आखिर तक राज्य में सर्दी पड़ने का अनुमान जताया है. 

दरअसल इस बार ला-नीना सक्रिय मौसम प्राणाली की वजह से लगातार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसी वजह से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है. वहीं मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है.



मौसम विभाग ने फरवरी की शुरुआत से आखिर तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस जारी रहने का अनुमान जताया है. यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में सर्दी में बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 2 फरवरी की रात से हिमातलय पर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शुरू हो जाएगा. इसकी वजह से पंजाब में साइक्लोनिक सर्कुलेशन विकसित होने की संभावना भी जताई जा रही है.
खबर के मुताबिक चलने वाले दक्षिणी-पश्चिमी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से चलने वाली पूर्वी हवाओं से नमी बढ़ेगी. इससे सिस्टम एक्टिव हो जाएगा.मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 2 फरवरी को आधी रात से शुरू होकर 4 फरवरी की शाम तक पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़ और दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. इससे सर्दी बढ़ सकती है. हरियाणा में फिलहाल दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है. इससे दिन से समय ठंड से कुछ हद तक राहत मिली है. रात को मौसम साफ रहने की वजह से तापमान में कमी दर्ज की जा रही है.


Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]