CG बिग ब्रेकिंग : बसपन का प्यार वाला हीरो सहदेव सड़क हादसे का शिकार,….. बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त….सिर में आई गंभीर चोटें, हालत नाजुक…..कलेक्टर ,एसपी पहुंचे अस्पताल…..देखे PHOTO
सुकमा 28 दिसंबर 2021 सुकमा से बड़ी खबर सामने आ रही है, बसपन का प्यार गाकर यहां सोशल मीडिया सेंसेशन बने सहदेव दिंदो सड़क हादसे में घायल हो गया है।बताया जा रहा है कि आज शाम सहदेव अपने पिता के साथ बाइक पर जा रहा था , तभी अचानक सहदेव के पिता का बाइक से नियंत्रण हट गया, और बाइक सड़क दूसरी तरफ जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।




सड़क हादसे में सहदेव दिरदो घायल हो गया है. घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज किया गया.मिली जानकारी के मुताबिक बच्चपन के प्यार फेम सहदेव दिरदो के सिर में गंभीर चोटें आई है. कलेक्टर विनीत नंदनवार और एसपी सुनील शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे हैं. डॉक्टरों से चर्चा की.






मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया जा रहा है.  सहदेव दिरदो थोड़े देर पहले शबरी नगर में सड़क हादसे का शिकार हुआ है. 4 टांके लगे हैं.

निचे क्लीक करें 






1 تعليقات

إرسال تعليق

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]