बालोद : स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी पात्र विद्यालय में भर्ती हेतु वरियता सूची जारी

 Swami Atmanand Govt English School Vacancy :- उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति बालोद द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डौण्डीडौण्डीलोहाराअर्जुन्दा एवं गुरूर के लिए अस्थायी रूप से संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति हेतु योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 



जिला शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव ने बताया कि भृत्य एवं चौकीदार संविदा पद हेतु प्राप्त आवेदनों के आधार पर पात्रअपात्रनिरस्त अभ्यर्थियों की सूची जिले की वेबसाईट में अपलोड किया गया था तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद में अवलोकन हेतु चस्पा किया गया था। 


उन्होंने बताया कि दावा आपत्ति उपरांत भृत्य एवं चौकीदार पद हेतु पात्र अभ्यर्थियों की वरियता सूची जिले की वेबसाईट बालोद डाट जीओवी डाट इन में अपलोड की गई है तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु चस्पा किया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]