एक दिन पहले ही सड़क-2 फिल्म का ट्रेलर यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है. ट्रेलर को 24 घंटे के भीतर ही 18 मिलियन यानी 1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लेकिन ‘सड़क 2’ के ट्रेलर को अब तक करीब 6 मिलियन से ज्यादा बार डिस्लाइक किया चुका है.
Sadak 2 के ट्रेलर पर पर लाइक्स से कई गुना ज्यादा डिस्लाइक्स आए हैं। सड़क 2 पर आए फैंस के रिएक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि वह ट्रेलर से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं अब Sadak 2 के ट्रेलर की बात कि जाए तो ट्रेलर में थ्रिलर और रोमांस का फुल कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है।
21 साल बाद डायरेक्शन में लौटे Mahesh Bhatt की यह फिल्म 1991 की फिल्म सड़क से प्रेरित है। Alia Bhatt जो कि आर्या के किरदार में हैं Aditya Roy Kapoor यानी विशाल से बहुत प्यार करती हैं। दोनों एक दूसरे के साथ गहरे रिश्तें में हैं और प्यार भी है। लेकिन इस लव स्टोरी में एक विलेन भी है। व
सड़क 2 ट्रेलर 8 मिलियन Dislike
Sadak 2 के ट्रेलर पर पर लाइक्स से कई गुना ज्यादा डिस्लाइक्स आए हैं। सड़क 2 पर आए फैंस के रिएक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि वह ट्रेलर से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं अब Sadak 2 के ट्रेलर की बात कि जाए तो ट्रेलर में थ्रिलर और रोमांस का फुल कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है।
21 साल बाद डायरेक्शन में लौटे Mahesh Bhatt की यह फिल्म 1991 की फिल्म सड़क से प्रेरित है। Alia Bhatt जो कि आर्या के किरदार में हैं Aditya Roy Kapoor यानी विशाल से बहुत प्यार करती हैं। दोनों एक दूसरे के साथ गहरे रिश्तें में हैं और प्यार भी है। लेकिन इस लव स्टोरी में एक विलेन भी है। व
Sadak 2 | Official Trailer | Sanjay | Pooja | Alia | Aditya | Jisshu | Mahesh Bhatt
दोस्तों आप उपर आर्टिकल विडियो देख सकते हैं आशानी से ,अब देखने वाली बात है की ये मूवी कितने लोग देखते हैं या पूरी तरह से फ्लॉप हो जाएगी ये तो हम कुछ दिनों बाद देख ही सकते हैं
आप कीराय हमें जरुर बताये दोस्तों और इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें ..
इस फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर अभिनय कर रहे है. 12 अगस्त को रिलीज होने के साथ की ‘सड़क 2’ का ट्रेलर यू ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. हालांकि ट्रेलर के ट्रेडिंग में आने के पीछे इसे पब्लिक द्वारा पसंद किया जाने की वजह नहीं है बल्कि इसे यूट्यूब पर सबसे ज्यादा नापसंद किया जाना व्यूज ज्यादा मिले हैं.
Cast:
- Sanjay Dutt
- Pooja Bhatt
- Alia Bhatt
- Aditya Roy Kapur
- Jisshu Sengupta
- Makarand Deshpande
- Priyanka Bose
- Mohan Kapur
- Gulshan Grover
- Akshay Anand
Written by: Mahesh Bhatt & Suhrita Sengupta
Cinematographer: Jay I.Patel
Music Director: Jeet Gannguli, Ankit Tiwari,Samidh Mukherjee & Urvi, Suniljeet
Music on: Sony Music
إرسال تعليق