राखी पर कोरोना का साया ,इस बार वर्चुअल राखी के साथ भाई-बहन मनाएंगे रक्षाबंधन का त्योहार
नई दिल्ली: राखी में ज्यादा दिन बाकी नहीं हैं. इस बार पहली बार भाई-बहन वर्चुअल राखी (Virtual Rakhi) मनाने जा रहे हैं.

 वर्चुअल राखी यानी भाई-बहन आमने- सामने नहीं होंगे, बल्कि फेस टाइम, जूम या व्हाट्सऐप के जरिए एक-दूसरे से मिलेंगे. बातें करेंगे, पूजा करेंगे, राखी मनाएंगे.

 राखी के दिन उसके पास आपकी भेजी राखी पहुंच जाए. राखी वाले दिन बेशक आप दोनों या पूरा परिवार वर्चुअली जुड़ रहा है, अपनी तैयारी पूरे करके रखें.




राजधानी के कई परिवारों ने तय किया है कि वे गूगल मीट या फिर ऑनलाइन वीडियो कॉल से इस पर्व को मनाएंगे। आइए जानते हैं, इस बार लोग किस तरह मनाएंगे रक्षाबंधन का पर्व




Post a Comment

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]