तेलंगाना में 29 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मुख्यमंत्री केसीआर ने की घोषणा
देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच, तेलंगाना सरकार ने देशभर में जारी लॉकडाउन को 29 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। बता दें, केंद्र सरकार द्वारा देश में 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था, 

मगर तेलंगाना सरकार ने लॉकडाउन को 29 मई तक बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री राव ने कहा कि जनता को आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी शाम 6 बजे तक कर लेनी चाहिए क्योंकि शाम 7 बजे से राज्य में कर्फ्यू रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर किसी को बाहर पाया जाता है तो पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाए


बता दें, संपूर्ण देश में लॉकडाउन जारी है, बावजूद इसके संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1096 तक पहुंच गई है जबकि 628 लोग इस वयारस से ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं।


 वहीं, पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 46 हजार के पार हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 3875 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की मौत हुई है। 3875 नए मामलों के साथ देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,711 तक पहुंच गई है।




Post a Comment

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]