लॉकडाउन के पहले गया लड़की देखने, बिना शादी के एक महीने से बना 'जमाई'
रायपुर . लॉकडाउन में प्रदेश भर हजारों लोग अपने घरों से बाहर फंसे हुए हैं। इसी तरह एक अनोखा मामला सामने आया है। राजधानी के देवेंद्रनगर निवासी एक युवक रामूरामरामु (परिवर्तित नाम) शादी के लिए लड़की देखने अपनी मां और बहन के साथ राजनांदगांव गया था। अब परिवार बीते एक माह से राजनांदगांव में फंस गया।


अब लड़के पिता कई दिन से रायपुर एडीएम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हें परिवार को वापस लेने जाने की अनुमति नहीं मिली है। 



ऐसा यह एक मामला नहीं हर किसी की अलग-अलग कहानी है। एक आवेदन तो ऐसा भी आया है जिसमें पगफेरे (शादी के बाद दूल्हन के वापस जाने की रस्म) में मायके गई दूल्हन को वापस लाने के लिए नव विवाहित दूल्हा रोज कलेक्टोरेट कार्यालय के चक्कर काट रहा है।



 ई-पास के लिए 2 हजार से ज्यादा आवेदन जिले से बाहर निकलने के लिए ई-पास के तहत 2 हजार से ज्यादा आवेदन मिल गए हैं। 

Post a Comment

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]