Bajaj Pulsar 125 BS6 इंजन के साथ लॉन्च, पल्सर रेंज की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल
नई Bajaj Pulsar 125 BS6 में 124.4 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इस इंजन में अब फ्यूल इंजेक्शन मिलेगा जो 12 PS का पावर और 11 Nm का टॉर्क देता है। पुराने BS4 मॉडल की तुलना में नए BS6 इंजन के पावर आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। साथ ही, इसमें पुराने मॉडल की तरह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।


बजाज ने नई पल्सर की लागत को कम रखने के लिए, इसमें पहले जैसा ही सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। पल्सर के पहले के मॉडल्स 150 cc, 180 cc और 220 cc में भी यही इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया था। बाइक के एक्सटीरियर की बात करें 


Bajaj Pulsar : Bajaj Pulsar 125 BS6 इंजन के साथ लॉन्च,

तो इसमें अलॉय व्हील्स, सिंगल-पीस सीट, वुल्फ-आइड हैलोजन हेडलाइट, कलर्ड रियर पिलियन ग्रैब रेल, कलर्ड पल्सर लोगो और डुअल-एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]