छत्तीसगढ़:- नई साइकिल खरीदकर चार दिन में तय किया 500 किमी का सफर, गांव पहुंचे युवकों को किया गया क्वारंटाइन
केशकाल। देश भर में कोरोना वायरस के कारण 3 मई तक के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है, जिसके चलते छत्तीसगढ़ के सैकड़ों लोग अन्य रोजी-रोजगार के चलते अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं। 


छत्तीसगढ़ निवासी अपने घर आने की तमाम कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के नागपुर से 8 युवकों के साइकिल के माध्यम से कोंडागांव जिले ग्राम विश्रामपुरी पहुंचने की बात सामने आई है।

केशकाल विधानसभा के बड़ेराजपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम आमाडीही व आस-पास के गांव के 8 युवक महाराष्ट्र के नागपुर जिले के मोदा में काम करने गए हुए थे, जो कि 4 दिनों में लगभग 500 किलोमीटर का सफर तय कर दिनांक 17 अप्रैल को रायपुर पहुंचे।



 इस दौरान युवकों ने नागपुर बॉर्डर सहित कई जिलों को पार किया। युवक छत्तीसगढ़ के विश्रामपुरीतक आ पहुंचे हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है, इसे ध्यान में रखते हुए तहसीलदार के नेतृत्व में जनपद सीईओ अशोक ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. ध्रुव, थाना प्रभारी भापेंद्र साहू, तथा ग्राम सरपंच व सचिव के उपस्थिति में सभी युवकों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। 


क्वारंटाइन युवकों की निगरानी व उनकी देखरेख के लिए प्रशासन द्वारा टीम गठित कर दी गई है, जिसमें उनके खाने-पीने से लेकर अन्य आवश्यक गतिविधियों का ध्यान रखा जा रहा है।

Post a Comment

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]