मुंबई में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार, 24 घंटे में 10 की मौत
  • देश में मरीजों का आंकड़ा 6700 के पार
  • अबतक 206 लोगों की हो चुकी है मौत
  • महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1500 से ज्यादा मामले
  • पंजाब में 1 मई तक रहेगा लॉकडाउन
  • दिल्ली में 900 के पार कोरोना मरीजों का आंकड़ा
मुंबई में हजार से ज्यादा संक्रमित

मुंबई के स्लम एरिया धारावी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां शुक्रवार को 6 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. इसके अलावा मुकुंद नगर कैंप में भी 5 केस सामने आए हैं जिनमें से एक केस का पता गुरुवार को चला था और उसके कॉन्टैक्ट की पहचान कर ली गई है.


 एशिया के सबसे बड़े स्लम कहे जाने वाले धारावी में 20 से ज्यादा केस रिपोर्ट हो चुके हैं. वहीं अकेले मुंबई शहर में 1008 लोग वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की जान चली गई है. पूरे महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1500 के पार है जो किसी भी राज्य के मरीजों से ज्यादा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]