लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने के लिए किया मना तो भाई ने ही कर दी हत्या!
कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. जबकि कई राज्यों ने इसका सख्ती से पालन करवाने के लिए धारा 144 भी लगा दी है. इसके बावजूद शहर में रहने वाले कई लोग ऐसे हैं, जो इन नियमों को मानना ही नहीं चाहते हैं. 



मुंबई में एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको दहला देगा. एक भाई ने अपने सगे भाई को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने कर्फ्यू के दौरान उसके बाहर निकलने पर आपत्ति जाहिर की थी. सुनने में यह काफी भयानक और रिश्तों को तार-तार करने वाला लग रहा है लेकिन यही सच है.

क्या है मामला?


मुंबई के कांदीवली इलाके में रहने वाले राजेश कोरोना वायरस को देखते हुए जारी किए गए लॉकडाउन के बीच भी अपनी पत्नी के साथ बाहर निकल रहे थे. 

इसको लेकर राजेश के भाई ने आपत्ति जाहिर की. उसने समझाया कि ऐसा करने से उनके घरों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच सकता है. राजेश को अपने भाई की बात पसंद नहीं आई और कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी.





Post a Comment

أحدث أقدم
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]