जानिए कहाँ हनीमून से लौटते ही पति के कोरोना से पीड़ित होने पर छोड़कर भागी पत्नी
कोरोना वायरस पूरी दुनिया में महामारी का रूप ले चुका है और लोग इसे मौत का दूसरा नाम मानने लगे हैं. पूरी दुनिया में 5 हजार से भी ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में भी इसके 73 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच बेंगलुरू में एक शख्स में कोरोना वायरस होने की पुष्टि होने के बाद हनीमून से लौटी पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके भाग गई.



इटली से हनीमून मनाकर लौटी महिला पति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद इस कदर दहशत में आ गई की वो उसे छोड़कर आगरा अपने मायके भाग गई. दरअसल इटली से हनीमून मनाकर लौटने के बाद महिला के पति को वायरस के मामले में पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसके साथ ही महिला को भी आइसोलेशन में रखा था.

इसी दौरान महिला वहां से भाग गई और फ्लाइट पकड़कर सीधे पहले दिल्ली पहुंची और फिर ट्रेन से अपने मायके आगरा चली गई. ये जानकर बेंगलुरु से लेकर आगरा तक प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. संदेह जताया जा रहा है कि कोरोना से पीड़ित महिला के संपर्क में आने से फ्लाइट और ट्रेन में उससे कई लोग संक्रमित हो गए होंगे, जिसकी पहचान करना मुश्किल होगी.

इतना ही नहीं जब आगरा में स्वास्थ्य विभाग को इसकी खबर मिली तो वो आननफानन में महिला के घर पहुंचे और उसकी जांच करने लगे. चूंकि महिला के पति को पॉजिटिव पाया गया था इसलिए पत्नी को भी आइसोलेशन में रखा गया था. लेकिन आगरा में महिला अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं हुई और इसके लिए प्रशासन को पुलिस की मदद लेनी पड़ी.

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]