कोरोना वायरस के असर से पोल्ट्री उद्योग तबाही के कगार पर, चिकन हुआ सस्ता

कोरोना वायरस (Coronavirus) जानलेवा तो साबित हो ही रहा है साथ ही यह उद्योग-धंधों को भी चौपट कर रहा है. सोमवार को कोरोना के असर से भारतीय शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली. 



शेयर मार्केट के साथ ऑटो इंडस्ट्री, मोबाइल फोन उद्योग भी बुरी तरह प्रभावति हो रहा है. इतना ही नहीं इसके असर से पोल्ट्री इंडस्ट्री (poultry industry) भी सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. 


चिकन से कोरोना वायरस फैलने की अफवाहों के कारण चिकन सस्ता हो गया है, लेकिन पोल्ट्री उद्योग और इससे संबंधित उद्योग तबाही के कगार पर आ गया है. पोल्ट्री उद्योग की तबाही के कारण पोल्ट्री उपकरण और फीड मुहैया करने वाले उद्योग भी प्रभावित हुए हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]