नाव पर 'खिलाड़ी' स्टाइल में दिखे अक्षय कुमार, वायरल हुई ये तस्वीरें...देखिये
पिछले कुछ वक्त तक बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्म मिशन मंगल के प्रमोशन में बिजी रहे हैं. फिल्म शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है और मंगलवार तक 100 करोड़ रुपये कमाई का आंकड़ा भी पार कर चुकी है. 

नाव पर 'खिलाड़ी' स्टाइल में दिखे अक्षय कुमार, वायरल हुई ये तस्वीरें

फिल्म का पहला वीकेंड कामयाब रहा है और फिल्म को एक कामयाब लॉन्च दिलाने के बाद अक्षय मुंबई में एक बोट पर मूड रिफ्रेश करते नजर आए. अक्षय ने काम से लौटते वक्त मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए ये फेरी राइड ली थी.

नाव पर 'खिलाड़ी' स्टाइल में दिखे अक्षय कुमार, वायरल हुई ये तस्वीरें









Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]