रायपुर :- शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर, वेतन भुगतान के लिए सरकार ने....
रायपुर: लंबे समय से रुके हुए वेतन का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। सरकार ने राजीव गांधी शिक्षा मिशन, सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत शिक्षक पंचायत एवं सहायक शिक्षक पंचायत के वेतन भुगतान के लिए फंड रिलीज कर 



दिया है। इस फंड से सहायक शिक्षकों को जुलाई माह का वेतन भुगतान किया जाएगा। सरकार ने इस मद के लिए 12 लाख 34 हजार 249 रुपए का आबंटन किया है।



जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा को 4 लाख 20 हजार 649, 
 यंहा क्लिक करें और जाने नौकरी के बारे में



जनपद पंचायत गौरेला को 2 लाख 7 हजार 634, जनपद पंचायत कोटा को 87 हजार 118 रुपए, जनपद पंचायत मरवाही को 1 लाख 46 हजार 376 रुपए, जनपद पंचायत मस्तूरी को 1 लाख 40 हजार 375 रुपए, जनपद पंचायत पेण्ड्रा को 44 हजार 845 रुपए और जनपद पंचायत तखतपुर को 1 लाख 87 हजार 252 रुपए आबंटित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]