छत्तीसगढ़ Rन्यूज़ :- गुलाब जामुन के कारण घराती-बाराती के बीच जमकर मारपीट, 6 घायल,दर्ज हुई है FIR...
भिलाई। टंकी मरोदा के पास आयोजित शादी समारोह में मंगलवार की रात को घराती-बाराती के बीच जमकर मारपीट हुई। पार्टी में खाने के स्टॉल के बीच गुलाब जामुन का एक ही स्टॉल लगाया गया था। जहां पर काफी ज्यादा भीड़ थी।

वहीं पर घराती और बारातियों के बीच विवाद हो गया। एक गुलाब जामुन को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर सिर फुटौव्वल हुआ। मामला नेवई थाने पहुंचा। जहां शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।


पुलिस के मुताबिक टाटा लाइन कोहका की एक बारात मंगलवार की रात को टंकी मरोदा गई हुई थी। घरातियों ने टंकी मरोदा के ओवरब्रिज के पास पार्टी का इंतजाम किया था। वहां पर गुलाब जामुन का एक ही स्टॉल लगा था।

जहां काफी ज्यादा भीड़ बढ़ने के कारण लोगों के बीच धक्का-मुक्की जैसी स्थिति बन गई थी। इसी बात को लेकर विवाद होता देख दूल्हे के भाई पुरुषोत्तम जंघेल और उसके साथियों जितेंद्र कुमार, प्रदीर लिल्हारे व अन्य लोगों के साथ विवाद कर रहे लोगों को समझाइश देने गया। जहां घराती पक्ष के लोग और ज्यादा उलझ गए।

दर्ज हुई है एफआइआर
शादी समारोह के दौरान हुई मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। - गौरव तिवारी, टीआइ, नेवई

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]