ओडिशा के 11 जिलों से आचर संहिता हटाई गई...जानिए क्यों?
खतरनाक रुप ले चुका चक्रवाती तूफान 'फेनी' तेजी से देश के पूर्वी तट की तरफ बढ़ रहा है।


ओडिशा के 11 जिलों से आचर संहिता हटाई गई
चुनाव आयोग ने ओडिशा के 11 जिलों से आदर्श चुनाव आचार संहिता हटा ली गई है। राज्य में मतदान खत्म हो चुका है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चक्रवात फेनी को देखते हुए आयोग से आचार संहिता हटाने की मांग की थी, ताकि राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जा सके।
आंध्र ने भी की आचार संहिता में ढील की मांग



 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक फेनी के शुक्रवार तक ओडिशा में पुरी के दक्षिण में स्थित गोपालपुर और चंदबलि के बीच तट से टकराने की संभावना है। फेनी की वजह से अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। तूफान की भयावहता को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई के मार्ग बदल दिए गए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]