अपहृत बच्चे का मिला शव घर में मचा मातम पुलिस हाथ पैर मारती रह गई देखिये पूरी खबर क्लिक कर के


कल रात खरसिया के अमापाली गांव से एक 9 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के बाद अपहरणकर्ता द्वारा बच्चे के पिता को फोन कर ₹25000 की फिरौती की मांग की गई थी। जिस पर पुलिस को जानकारी दी गई थी ।

 पुलिस अब तक हवा में ही हाथ पैर मार रही थी कि इसी बीच पास के ही एक जंगल में बच्चे का शव मिला। बच्चे का हाथ पीछे से बांध दिया गया था ।



 बच्चे के शव मिलने के बाद परिवार में मातम छा गया है। पूरे गांव में भी सन्नाटा पसर गया है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। वहीं पुलिस इस मामले में सिर्फ हवा में ही हाथ पर मरती रह गई माना जा रहा है कि फंस जाने के डर से संभवत बच्चे की हत्या कर अपहरण कर्ता फरार हो गया।


फिलहाल मामले में पुलिस तहकीकात शुरू कर दी है लेकिन एक माता पिता को अपनी मासूम बच्चे को गंवाना पड़ गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]