एक या दो नहीं पांच कैमरों वाले नोकिया स्मार्टफोन की तस्वीरें हुई लीक


मल्टीमीडिया। इन दिनों बाजार में दो कैमरे वाले स्मार्टफोन्स आने लगे हैं साथ ही सेल्फी के लिए भी कैमरा क्वालिटी बेहतर हुई है। लेकिन इन स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए नोकिया कुछ ऐसा करने जा रहा है जो आपको भी हैरान कर देगा। दरअसल, सोशल मीडिया में लीक हुई तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि यह नोकिया का नया स्मार्टफोन है। बता दें कि कई दिनों से इस तरह की खबरें आ रही थीं कि नोकिया 5 कैमरों वाला स्मार्टफोन ला रहा है
और इस बीच एक चीनी ब्लॉग पर इसके प्रोटोटाइप की तस्वीरें लीक हुई हैं। तस्वीर में एक हैक्जागोनल डिजाइन नजर आ रही है जिसमें 7 कटआउट हैं। इनमें पांच कैमरा लेंस नजर आ रहे हैं। वहीं एक एलईडी फ्लैश बताया जा रहा है जबकि सातवां कट सेंसर है।

दावों के अनुसार इस प्रोटोटाइप का नंबर टीए-1094 है जो नोकिया 9 के नाम से लॉन्च हो सकता है। हालांकि, फिलहाल इस स्मार्टफोन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना यह है जो लीक हुई तस्वीर को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं वो कितने सगी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
[scroll-box] [/scroll-box] [scroll-box][/scroll-box]